Trending Photos
Barmer: बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शनिवार को वीसी के जरिए विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये. साथ ही खेलों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा है. साथ ही खेलों के साथ साथ ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. उन्होंने प्रत्येक पंचायत स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम में लोक कलाकारो एवं समापन समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने को कहा
उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन जोरों पर चल रहे हैं.वहीं व्यापक जागरूकता के लिए सभी पंचायत मुख्यालयो पर जनजागरण रैलियां निकाली गई. जिला कलेक्टर ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, इससे ग्रामीण जीवन के हैपिनेस इंडेक्स में भी बढ़ोतरी होगी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा. इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान दिन में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताए होगी तो रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व खण्ड स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है. राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 01 सितम्बर के मध्य आयोजित होंगी. ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी.
जिला कलक्टर ने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा की समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को भी कहा है. आयोजन स्थल पर आमजन के कोविड टीकाकरण के लिये भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेंगे.
अपने जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना