Bharatpur Police in Action: भरतपुर पुलिस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन है, डॉन हो या पुष्पा ,भरतपुर पुलिस के आगे झुकेगा भी टूटेगा भी. ट्वीट वीडियो में जिसमें पहले तो आरोपी की हथियारों के साथ फोटो हैं. उसके बाद वीडियो में आरोपी के लगड़ाते हुए का वीडियो है.
Trending Photos
Bharatpur Police: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडिल एक आरोपी का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें पहले तो आरोपी की हथियारों के साथ फोटो हैं. उसके बाद वीडियो में आरोपी के लगड़ाते हुए का वीडियो है. इस आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक ने गोली मारी थी. जिसके बाद आरोपी को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन है, डॉन हो या पुष्पा ,भरतपुर पुलिस के आगे झुकेगा भी टूटेगा भी.
Plz बताइये कि,
ये जनाब पुलिस से मुलाक़ात के पहले ज़्यादा उछल रहे थे
कि
मुलाक़ात के बाद ????#भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है#Pushpa झुकेगा भी और टूटेगा भी ।जघीना गेट, भरतपुर पर हवाई फायरिंग करने के मामले में सचिन मडरपुर मय अवैध हथियार गिरफ्तार pic.twitter.com/ZK3NfcWU7z
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) May 20, 2023
घटना 17 मई की है. तेजवीर निवासी कौरेर और बंटी निवासी नगला खुशहाल ने अजय झामरी नाम के युवक के पैर में गोली मारी थी. जिसके बाद दोनों फरार हो गए. अजय झामरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मथुरा गेट थाने में इसका मामला दर्ज हुआ. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस दोनों आरोपियों को ढूंढ रही थी.
#भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है#Don हो या #Pushpa पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी।
आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी बंटी पुत्र नेमी सिंह जाट निवासी नगला खुशहाल थाना चिकसाना मय अवैध हथियार गिरफ्तार pic.twitter.com/itOAeUNz9n
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) May 20, 2023
पुलिस को कल देर शाम सूचना मिली थी कि, बंटी सिंह उम्र 21 साल MSJ कॉलेज में है. जिसके बाद मथुरा गेट पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. आरोपी बंटी को देखकर भागने लगा जिसके बाद वह गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक अवैध हथियार भी जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी का उपचार करवाया और थाने लाते समय पुलिस ने इसका वीडियो बनवाया. आरोपी के सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो भी थे. जिन्हें लेकर पुलिस द्बारा एक वीडियो बनाया गया और उसे ट्वीट पर शेयर किया गया. जिसमें पुलिस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, '' भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन है, डॉन हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुकेगा भी टूटेगा भी....