Trending Photos
भरतपुर: कामां थाना क्षेत्र में सैनी समाज की बगीची में लगी प्रेतराज की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव करमूका में सैनी समाज की बगीची में एक मंदिर नुमा कोठरी में प्रेतराज की मूर्ति लगी हुई है, जिसे मंगलवार दोपहर को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया.
लोगों ने कामां थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर कामा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शांति बनाए रखने के लिए 5 जवानों का पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया, लेकिन इसी दौरान मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्व फिर से मौके पर आ गए और शिकायत करने वाले सैनी समाज के लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. मूर्ति तोड़ने के बाद मारपीट की घटना से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया.
यह भी पढ़ें: सागवाड़ा: बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में डाला डाका, चुरा ले गई ननद के गहने
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव, थाना अधिकारी राम किशन यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करने के प्रयास किए. ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था तब गांव में आयोजित हुई पंचायत में मिल बैठकर मामला सुलझा लिया गया था. इस पंचायत में असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन फिर भी आज दोबारा से इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Reporter- Devendra Singh