मृतक के भाई नवाब सिंह व बनेसिंह के मुताबिक, फौजी कलर के कपड़े के छोटे बैग में परिजनों को लाइन दार कागज में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है. जिसमें रतन सिंह के हस्ताक्षर हैं.
Trending Photos
Dholpur: धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के भदियाना गांव निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में तैनात जवान रतन सिंह ने गुरुवार को चंबल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद शुक्रवार को मृतक के बैग में मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
मृतक के भाई नवाब सिंह व बनेसिंह के मुताबिक, फौजी कलर के कपड़े के छोटे बैग में परिजनों को लाइन दार कागज में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है. जिसमें रतन सिंह के हस्ताक्षर हैं. मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को सौंपा है. जिसके बाद जांच अधिकारी नरेश पोसवाल की ओर से परिजनों से पूछताछ करते हुए मौके पर ही पर्चा रिपोर्ट तैयार की है तथा पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Udaipur : मोहम्मद सिद्दीकी पर फायरिंग का मामला, चुन्नू लाला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
उधर, मृतक जवान के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान अधिकारियों ने मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.
(इनपुट-भानु शर्मा)