चंबल नदी की बाढ़ में मिला 4 अगस्त को बहे युवक का शव, परिजन बोले- पुलिस ने बचाया नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan960220

चंबल नदी की बाढ़ में मिला 4 अगस्त को बहे युवक का शव, परिजन बोले- पुलिस ने बचाया नहीं

करीब 32 वर्षीय विजयसिंह पुत्र भूपसिंह निवासी हेतसिंह का पुरा राजाखेड़ा दिल्ली में मजदूरी करता था. 

मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

Dholpur: जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव हेतसिंह पुरा का युवक बीते बुधवार की शाम को दिल्ली से नौकरी कर अपने घर वापस लौटा था, जिसका शव चंबल नदी की बाढ़ में मिला है.

यह भी पढ़ें- Flood in Rajasthan : चंबल के किनारे पर तबाही का मंजर, 70 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में

 

जानकारी के अनुसार, करीब 32 वर्षीय विजयसिंह पुत्र भूपसिंह निवासी हेतसिंह का पुरा राजाखेड़ा दिल्ली में मजदूरी करता था. बाढ़ आने की सूचना पर बीते बुधवार की शाम को वहां से वह अपने गांव के लिए आया लेकिन अंधयारी घाट पर चंबल नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण उसका अपने परिजनों के पास पहुंचना सम्भव नहीं था. 

यह भी पढ़ें- Dholpur: दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, मौके पर ही 2 युवकों की दर्दनाक मौत

 

इस पर उसने एसडीआरएफ वालों से मदद मांगी और एसडीआरएफ की बोट से तेजसिंह का पुरा उतर गया. यहां से वह अपने बलबूते नदी पार करने के लिए निकला लेकिन वह चंबल नदी को पार नहीं कर पाया और कुछ ही क्षणों में अदृश्य हो गया, जिसके बाद आज शनिवार को उसका शव मिला है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और बताया कि पुलिस और प्रशासन को सूचना दी थी लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की. आज शनिवार को जब चंबल नदी का जलस्तर कम हुआ है तो विजयसिंह का शव गढ़ी जाफर और हेतसिंह का पुरा के बीच झाड़ियों में उलझा हुआ मिला है, जिसके बाद विजयसिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के हैं तीन बच्चे
शव मिलने की सूचना राजाखेड़ा प्रशासन को दी. इस पर प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां शव को झाड़ियों से निकालकर बाहर लाया गया और चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है. जिस कारण पत्नी के सामने अब परिवार के पालन पोषण की बड़ी जिम्मेदारी खड़ी हो गई है.

Reporter- Bhanu Sharma

 

Trending news