उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248241

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश

भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज बयाना पंचायत समिति के गांव वीरमपुरा और उच्चैन पंचायत समिति के गांव नगला बीजा के ग्राम पंचायतों के सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है. 

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

Bayana: भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज बयाना पंचायत समिति के गांव वीरमपुरा और उच्चैन पंचायत समिति के गांव नगला बीजा के ग्राम पंचायतों के सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण भी किया गया.

जनसुनवाई के दौरान रंजन ने वीरमपुरा और नगला बीजा ग्राम पंचायतों में आमजन को आ रही समस्याओं को सुना. जनसुनवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, रसद विभाग और अन्य सम्बंधित विभागों से उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए. रंजन ने हर फरियादी की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए. 

फरियादी मनोहर दास की भूमि के अतिक्रमण और जमाबंदी की शिकायत को जिला कलेक्टर ने विस्तार से सुना और उस पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सम्बंधित तहसीलदार को मामले का सही और न्यायपूर्वक निस्तारण करने के आदेश दिए है. कलेक्टर रंजन ने मौके पर उपस्थित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण को उच्च प्राथमिकता दी जाए और शिकायतों को शीघ्र सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध रहें. 

कलेक्टर ने जनसुनवाई की सभा के बाद आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना और अपने परिचितों का पंजीयन अवश्य करायें जिससे उन्हें 10 लाख तक निशुल्क इलाज और 5 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा का लाभ मिल सकेगा. वीरमपुरा और नगला बीजा में हुई जनसुनवाई में सुनी गई अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिस पर परिवादियों और मौजूद आमजन ने संतोष व्यक्त किया है.

Reporter: Devendra Singh

यह भी पढ़ें - 

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का सरपंचों ने किया नागरिक अभिनंदन, बोले- ग्रामीणों को कृषि बजट का लाभ दिलाएं सरपंच

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news