भरतपुर में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सुभाष गर्ग ने साथ की श्री बांके बिहारी जी मंदिर में आरती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1310026

भरतपुर में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सुभाष गर्ग ने साथ की श्री बांके बिहारी जी मंदिर में आरती

भरतपुर में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सुभाष गर्ग ने एक साथ श्री बांके बिहारी जी मंदिर में आरती की. 

भरतपुर में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और सुभाष गर्ग ने साथ की श्री बांके बिहारी जी मंदिर में आरती

Bharatpur: भरतपुर में आज जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. क़ेबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने आज लोहागढ़ किला स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचकर ठाकुर जी की आरती कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने विधि विधान से बिहारी जी की आरती उतारी और मंगल कामना करते हुए सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान डॉ. सुभाष गर्ग ने भी जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की और सभी से विकास कार्यों में सहभागिता निभाने का आव्हान किया.

वहीं बृज मंडल के नाम से विख्यात लोहागढ़ भरतपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. भरतपुर में ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हटकर मनाई जाती है. यहां दिन में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया जाता है. लिहाजा ऐसे में भरतपुर के पुराने लक्ष्मन मंदिर इलाके में स्थित श्री राधा रमण मंदिर में रात को नहीं दिन के 12 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई.

Reporter- Devendra Singh

अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा

Trending news