राजस्थान: तालाब में नहाते हुए एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, शोक में डूबा गांव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan534273

राजस्थान: तालाब में नहाते हुए एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, शोक में डूबा गांव

देर तक घर नहीं पहुंचने पर उनकी परिजनों ने तलाश की तो तालाब किनारे कपड़े मिले. जिस पर तालाब में तलाश शुरू की तो शव बरामद हुए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

करौली: लांगरा के सांकड़ा गांव में दो भाइयों के 4 बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. बालकों की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया. वहीं लांगरा थाना प्रभारी, एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और शव तालाब से बाहर निकलवाए और करौली चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाए. जहां सुबह बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया. 

लांगरा थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मोनू पुत्र हर विलास उम्र 9 वर्ष, मिट्ठू पुत्र हरविलास 6 वर्ष, कपिल पुत्र वीर सिंह उम्र 9 वर्ष और हिम्मत पुत्र वीर सिंह उम्र 5 वर्ष शाम को सांकड़ा गांव के तालाब पर नहाने गए थे. 

देर तक घर नहीं पहुंचने पर उनकी परिजनों ने तलाश की तो तालाब किनारे कपड़े मिले. जिस पर तालाब में तलाश शुरू की तो शव बरामद हुए. सूचना पर लांगरा थाना प्रभारी, एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव करौली चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाए है. जहां सुबह पोस्टमार्टम कराया गया.

Trending news