राजस्थान: पेयजल संकट गहराने से गांववाले परेशान, पानी के लिए कर रहे प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan534420

राजस्थान: पेयजल संकट गहराने से गांववाले परेशान, पानी के लिए कर रहे प्रदर्शन

पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी के साथ ही मुख्यालय पर नहीं रुकने के भी आरोप लगाए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

करौली: गर्मी की बढ़ती प्रचंडता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल संकट झेल रहे मंडरायल के शेखपुरा मोहल्ले के लोगो का गुस्सा फूट पड़ा. मोहल्ले के लोगों ने ग्राम पंचायत सरपंच योगेश शर्मा और कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राज शर्मा के साथ जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की. 

पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी के साथ ही मुख्यालय पर नहीं रुकने के भी आरोप लगाए हैं.

क्षेत्र में अधिकतर हैंडपंप खराब पड़े हैं. टैंकरो से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जलदाय विभाग व प्रशासन पर शिकायत के बाद भी समाधान नहीं करने और उपेक्षा के आरोप लगाए हैं.

Trending news