मानसून सत्र में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों पर फिर आसमान से बारिश के साथ आफत गिरी है.
Trending Photos
Sawai Madhopur : मानसून सत्र में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों पर फिर आसमान से बारिश के साथ आफत गिरी है. इसके चलते सवाई माधोपुर जिले में रविवार शाम को दो परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लग गया. सवाई माधोपुर जिले में बारिश नहीं होने के कारण लोग बारिश का बड़ी उम्मीदों से बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बारिश आई तो साथ में आसमानी आफत लेकर आई. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : Jhalawar में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या को लेकर BJYM ने जताया आक्रोश, दिया बड़ा बयान
वहीं, चार महिलाएं अचेत हो गई. बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने (Lightning in Rajasthan) से दौलतपुर निवासी 25 वर्षिय पिंटू खारवाल व गुगडोद निवासी बसराम गुर्जर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दौलतपुर निवासी पिंटू अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने (Lightning in Sawai Madhopur) से पिंटू की मौत हो गई. परिजन उसे गंगापुरसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया.
इसी तरह गुगडोद निवासी बसराम गुर्जर बड़ागांव के नजदीक अपनी भेड़ चारा रहा था. इस दौरान तेज बारिश हो रही थी तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं, शिवाड़ क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाएं अचेत हो गई. महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. बारिश के साथ साथ अंधड़ आने से गंगापुरसिटी क्षेत्र में कई पेड़ धराशाही हो गए तो कई मकानों के टिन टप्पर और छप्पर उड़ गए. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, CM गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख