अशोक गहलोत ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर दुख जताया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना है. इसके अलावा ने सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाया जाए.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर दुख जताया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना है. इसके अलावा ने सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाया जाए.
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'आकाशीय बिजली गिरने से कनवास गांव (कोटा) में 4 एवं कूदिन्ना गांव, बाड़ी (धौलपुर) में 3 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक है. बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनायें हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत दुखद समय में संबल प्रदान करें. घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.'
आकाशीय बिजली गिरने से कनवास गांव (कोटा) में 4 एवं कूदिन्ना गांव, बाड़ी(धौलपुर) में 3 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक है। बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनायें हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत दुखद समय में संबल प्रदान करें। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021
वहीं, एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने लिखा, 'कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं.'
कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021
जानकारी के अनुसार, रविवार को हुई तेज बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरी जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का इलाज कराया जा रहा है. जबकि मृतकों के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.