जहां चरती हैं गाय-भैंस वहां उतरा हेलीकॉप्टर, गांव की गोरी दुल्हन बन इसी में विदा हुई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1102702

जहां चरती हैं गाय-भैंस वहां उतरा हेलीकॉप्टर, गांव की गोरी दुल्हन बन इसी में विदा हुई

गांव में जहां गाय-भैंस और बकरियां चरती हैं वहां अचानक हेलीकॉप्टर को उतरता देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस नजारे को गांव वाले कौतूहल से देख रहे थे. उन्हें ये सब सपने जैसा लग रहा था.

जहां चरती हैं गाय-भैंस वहां उतरा हेलीकॉप्टर, गांव की गोरी दुल्हन बन इसी में विदा हुई

weir: गांव में जहां गाय-भैंस और बकरियां चरती हैं वहां अचानक हेलीकॉप्टर को उतरता देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस नजारे को गांव वाले कौतूहल से देख रहे थे. उन्हें ये सब सपने जैसा लग रहा था. इस चारागाह में डंडा लेकर गाय-भैंस चराते आसमान से जाते हेलीकॉप्टर को देखते थे उसे साक्षात सामने देखकर उन्हें खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. इनकी खुशी तो उस गांव की गोरी के आगे कुछ भी नहीं थी जो दुल्हन बन इस हेलीकॉप्टर में विदा हो रही थी. 

शनिवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला वैर विधानसभा की ग्राम पंचायत गांगरोली के गांव प्रेमनगर में जहां एक सामान्य किसान दिनेश चंद सैनी की पुत्री खुशबू की शाी सवाई माधोपुर के नादौती तहसील के गांव कैमरी निवासी विजेंद्र से हुई. वे अपनी दुलहन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर आए. हेलीकॉप्टर को गांव में चारागाह में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा गया. ये नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

fallback

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जिस लड़की ने कभी हेलीकॉप्टर नहीं देखा था वो उसी में हुई विदा, गांव वालों ने कही ये बात

दूल्हा हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधा दुल्हन के घर पहुंचा. जहां शादी समारोह की विभिन्न रस्में अदा की गईं वहीं गांव के लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लालायित नजर आए और हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखे गए. शादी समारोह संपन्न होने के बाद जैसे ही बेटी की विदाई हुई और बेटी को हेलीकॉप्टर से ले जाने के लिए दूल्हा और परिजन अपने साथ लेकर आये तो एक बार फिर हेलीपैड के चारों तरफ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जहां से दूल्हा दुल्हन को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा कर रवाना हुआ. इस नजारे को गांव का हर नागरिक अपने आंखों सहित कैमरों में कैद करता नजर आया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ,दमकल, एंबुलेंस सहित अधिकारी मौजूद रहे. 

गांव में हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए दुल्हन पक्ष की ओर से दिनेश चंद सैनी द्वारा प्रशासन से अनुमति ली गई थी. जिसके चलते पुलिस, दमकल सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही. दुल्हन की विदाई के दौरान लड़की पक्ष के लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ हेलिकॉप्टर देखने के लिए हैलीपेड तक आए. सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर के आसपास चारों ओर बेरिकेटिंग की गई थी. जहां बेरिकेटिंग के चारों ओर भीड़ एकत्रित हो गई. लोग बड़ी ही उत्सुकता से हेलिकॉप्टर को देखते रहे. दुल्हन के परिजनों ने मिलकर दूल्हे और दुल्हनों को हेलिकॉप्टर में बैठाया. जिसके बाद दुल्हन हेलीकॉप्टर से ससुराल को रवाना हो गई. ग्रामीण व परिजन हेलीकॉप्टर को तब तक देखते रहे जब तक हेलीकॉप्टर ओझल नहीं हो गया. 

यह भी पढ़ें: उड़ते हेलीकॉप्टर को करीब से देखना था सपना, दुल्हन बनी तो उसी में बैठ ससुराल गई

माता-पिता की इच्छा थी कि हेलीकॉप्टर से आए दुल्हन
दूल्हा विजेंद्र का कहना था कि उसकी मां पांची देवी व उसके पिता राधेश्याम सैनी की इच्छा थी कि उसका बेटा अपनी दुल्हन को ससुराल से हेलीकॉप्टर से लेकर आए. जिसके लिए दिल्ली की एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर किराए पर लिया. दोपहर साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर से दूल्हा प्रेम नगर पहुंचा. जहां दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा का बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दिए.

गांव के पास ही बनाया हैलीपेड
दूल्हा के आने से लेकर दुल्हन की विदाई तक हेलीकॉप्टर हैलीपेड पर ही खड़ा रहा. हेलीकॉप्टर के लिए गांव के पास हेलिपेड बनाया गया था. दुल्हन की विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. 

Reporter: Devendra Singh

Trending news