Year Ender 2023 Rajasthan Crime: इतिहास के 'काले पन्नों' में दर्ज हुई राजस्थान की ये घटनाएं,शायद ही भूल पाए जनता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2023040

Year Ender 2023 Rajasthan Crime: इतिहास के 'काले पन्नों' में दर्ज हुई राजस्थान की ये घटनाएं,शायद ही भूल पाए जनता

Year Ender 2023 Rajasthan Crime:  साल 2023 में राजस्थान में क्राइम की कई बड़ी घटनाएं सामने आई. जिसे शायद ही राजस्थान की जनता भूला पाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Year Ender 2023 Rajasthan Crime: साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे  हैं. इस साल की कुछ यादें आपके लिए ऐसी होगीं जो आपके मन में बस गई होंगी. लेकिन साल 2023 में राजस्थान में कुछ ऐसे बड़े क्राइम हुए जिनको राजस्थान की जनता शायद ही भूला पाए. ये घटानाएं इतिहास के काले पन्नों में दर्ज हो गईं हैं.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

दिसंबर महीने में ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 5 दिसंबर को वो अपने घर पर थे. तभी दोपहर में आए शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. गोगामेड़ी को गोली श्यामनगर इलाके में उनके घर में घुसकर मारी गई है. उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया था. फायरिंग की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

पेपर लीक का मुद्दा चर्चा में

साल 2023 में पेपर लीक का मुद्दा राजस्थान में चर्चा का विषय बना रहा. ईडी ने राजस्थान पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप किया. जिसके बाद  राजस्थान पब्लिक कमीशन के सदस्य अनिल कुमार मीना और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई. वहीं शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) शुरू होने से पहले ही पेपर हल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.ये घटना भी चर्चा का विषय बनी.

राजस्थान में हुई निर्भया जैसी घटना

दिसंबर महीने में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. पीड़िता कानपुर से एक प्राइवेट कंपनी के बस में सवार होकर जयपुर आ रही थी.पीड़िता जयपुर में रहने वाली अपने मां के पास आने के लिए कानपुर से रवाना हुई थी और रास्ते में उसके साथ यह घिनौनी वारदात हुई.वारदात को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बस के ही दो चालक थे.

नाबालिग से रेप कर कोयले की भट्टी में झोंका

3 अगस्त 2023 की भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया. रेप के बाद बच्ची के फावड़े से काट कर छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरे में भरकर कोयल की भट्टी में जला दिए गए. 

कोचिंग छात्रों ने किया सुसाइड

कोटा में साल 2023 में सबसे ज्यादा सुसाइड के केस सामने आए.  साल 2023 कोचिंग के इतिहास में सबसे बुरा रहा. आंकड़ों की माने तो साल 2023 में  27 कोचिंग स्टूडेंट्स  ने सुसाइड किया. 

चोरी के केस बढ़े?

राजस्थान में पूरे साल कई जगहों पर चोरी की घटानएं सामने आईं. कहीं मंदिर के दार पात्र के ताले टूटे मिले तो कहीं चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया.

जल जीवन मिशन में घोटाला

राजस्थान के जल जीवन मिशन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. जल जीवन मिशन की नेशनल टीम से लेकर एड के छापे भी पड़े. इसके बाद में अब लगातार जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की परतें खोली जा रही है केंद्रीय जांच दल की टीम की रिपोर्ट के बाद में अब तमाम एडिशनल चीफ इंजीनियर को जयपुर तलब किया गया है.केंद्रीय जल जीवन मिशन की जांच में पाया गया कि पीएचईडी विभाग के  इंजीनियर्स ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. सबसे बड़ा घपला उन्होंने DI पाइप की जगह HDPE पाइप डाले.

Trending news