सहाड़ा सुरक्षा एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, बताई स्वास्थय से जुड़ी बातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231579

सहाड़ा सुरक्षा एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, बताई स्वास्थय से जुड़ी बातें

बागपुरा औद्योगिक क्षेत्र गठीला फार्म पर गंगापुर खनिज उद्योग संघ एवं कारखाना बॉयलर मिनरल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिनरल ग्राइंडिंग कारखानों में करने वाले श्रमिकों के लिए सुरक्षा एवं जागरूकता  के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

सहाड़ा सुरक्षा एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, बताई स्वास्थय से जुड़ी बातें

Sahara: जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर स्थित, बागपुरा औद्योगिक क्षेत्र गठीला फार्म पर गंगापुर खनिज उद्योग संघ एवं कारखाना बॉयलर मिनरल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिनरल ग्राइंडिंग कारखानों में करने वाले श्रमिकों के लिए सुरक्षा एवं जागरूकता  के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन                   

उद्योग संघ गंगापुर के अध्यक्ष शेषकरण शर्मा ने बताया कि, श्रमिकों को डस्ट मास्क की आवश्यकता, डस्ट से बचने, नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में बताया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में 34 कारखानों के 206 श्रमिक उपस्थित हुए.70 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. 

टीम के जरिए कारखाना मालिकों को कारखाने में डस्ट रोकने के उपाय, साफ-सफाई तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष शेषकरण शर्मा द्वारा किया गया.तथा विभाग का आभार प्रकट किया गया.श्रमिकों को सुरक्षित कार्य करने हेतु सहयोग के लिए आह्वान किया गया.साथ ही मजदूरों के बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक जानकारी भी सांझा की गई.           

शिविर के दौरान निरीक्षक मेडिकल जयपुर डॉक्टर सुधीर गोस्वामी, उप मुख्य निरीक्षक भीलवाड़ा आर के सोनी, उपनिदेशक आईएचएम जयपुर पुष्पेंद्र सिंह, सूचना सहायक भीलवाड़ा प्रियंका शर्मा, प्रयोगशाला सहायक प्रमोद कुमार, सहायक प्रभु लाल, मिनरल व्यापारी नंदलाल, शिवराज सिंह, महेंद्र सिंह, विपिन आसावा, विनीत जैन, रोशन लाल, लालचंद, मनीष अजमेरा, छगन लाल तेली, बिट्टू माली, मुबारिक हुसैन, प्रीतम कुमार, चंद्र प्रकाश, भगवान लाल, सूरज हिरण सहित गांव के गणमान्य नागरिक व श्रमिक उपस्थित थे.

Reporter: Mohammad Khan

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news