Bhilwara Crime News:उदयपुर जाने के घर से निकली महिला हुई ट्रेन से लापता,सड़ी-गली अवस्था में बनास नदी के पास मिली लाश
Advertisement

Bhilwara Crime News:उदयपुर जाने के घर से निकली महिला हुई ट्रेन से लापता,सड़ी-गली अवस्था में बनास नदी के पास मिली लाश

Bhilwara Crime News:जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में 5 दिन से लापता महिला का शव मिला है. मृतक अजमेर से उदयपुर ट्रेन से सफर कर रही थी.जो की भीलवाड़ा स्टेशन के बाद लापता हों गई थी.

 

Bhilwara Crime News

Bhilwara Crime News:जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में 5 दिन से लापता महिला का शव मिला है. मृतक अजमेर से उदयपुर ट्रेन से सफर कर रही थी.जो की भीलवाड़ा स्टेशन के बाद लापता हों गई थी.

पुलिस के अनुसार बताया गया कि पुलिया के पास मिली महिला की लाश की शिनाख्त अजमेर के वैशाली नगर, सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा (44) के रूप में की गई है. रेखा 1 अप्रैल को उदयपुर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी से निकली थी.

शाम करीब सवा चार बजे वह ट्रेन के कोच नंबर सी-1 की नंबर 9 बर्थ में बैठी थी.शाम करीब 7 बजे जब उसके पति ने उसे फोन किया, तो उससे संपर्क नहीं हो पाया था. महिला का भाई ललित उदयपुर स्टेशन उसे लेने पहुंचा था.ट्रेन उदयपुर स्टेशन पहुंची तो ललित ने बर्थ पर सिर्फ उसका सामान रखा हुआ पाया गया.

जब परिजनों ने ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क किया, तो उनके पास भी महिला की कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई .पुलिस ने आसपास की बर्थ पर बैठे यात्रियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो महिला सहयात्री ने बताया कि भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से उन्हें ट्रेन में नहीं देखा गया है.

इसपर परिजन चिंतित हो गए परिवार सहित उसके रिश्तेदारों ने अजमेर, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, चित्तौड़गढ़, मावली, राणाप्रताप नगर और उदयपुर शहर के रेलवे स्टेशनों पर भी महिला के पहुंचने की जांच करवाई,लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया.

हमीरगढ़ थाना पुलिस को मंगलवार सुबह बनास नदी की पुलिया के पास एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर .जहां पुलिस को 5 दिन पुरानी महिला की लाश मिली.पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने पर पता चला कि एक सप्ताह पहले ट्रेन से लापता हुई महिला की लाश है.पुलिस ने मृत महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर मृतका का आधार कार्ड, कपड़े और चप्पल मिली है. फिलहाल पुलिस अनुसन्धान जारी है.

यह भी पढ़ें:जयपुर के जलमहल में ऐसा क्या है खास,आखिर सब कोई क्यों जाना चाहता है अंदर

Trending news