भीलवाड़ा में नकबजनी मामले का खुलासा, भवन निर्माण परिसर से चुराया था पानी का टैंकर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1630559

भीलवाड़ा में नकबजनी मामले का खुलासा, भवन निर्माण परिसर से चुराया था पानी का टैंकर

भीलवाड़ा जिले के मांडल करेड़ा थाना क्षेत्र के चितांबा गांव में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात के मुख्य सूत्रधार सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए टैंकर और वारदात में काम लिया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया. यह भी पढ़ें- Ajmer: शह

भीलवाड़ा में नकबजनी मामले का खुलासा, भवन निर्माण परिसर से चुराया था पानी का टैंकर

Bhilwara, crime news: भीलवाड़ा जिले के मांडल करेड़ा थाना क्षेत्र के चितांबा गांव में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात के मुख्य सूत्रधार सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए टैंकर और वारदात में काम लिया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें- Ajmer: शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत गार्म के नाम से जाना जाएगा अपेक्स बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी तक का रास्ता

आपको बता दें कि आरोपियों ने वारदात के बाद चोरी किये टैंकर के काट कर टुकड़े कर दिये थे। थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि 18 मार्च 2023 को चोरों ने ग्राम पंचायत चिताम्बा के नये भवन निर्माण परिसर से पानी का टैंकर चुरा लिया था। इस संबंध में दुर्गेश टांक ने करेड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठित किया। टीम ने घटनास्थल तक पहुंचने वाले सभी रास्तों के सीसी टीवी कैमरों की जांच की होटल ढाबों व चाय की थडियों व आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की.

 वही संदिग्धों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। चालानशुदा अपराधियों से भी पुलिस ने पूछताछ की इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये। सिजाड़ी का बाडिया निवासी प्रभूलाल गुर्जर मांगीलाल गुर्जर,तेजमल उर्फ तेजु गुर्जर और केशुबा का बाडिय़ा निवासी पारसमल उर्फ पारस गुर्जर को गिरफ्तार कर चोरी गये टैंकर के कटे हुये टुकड़े व वारदात में काम लिया ट्रैक्टर बरामद कर लिया

 टैंकर के टुकड़े पुलिस ने किये बरामद

चोरी के इन आरोपितों द्वारा रात के समय ग्राम पंचायत चिताम्बा की बाउण्ड्री के अन्दर से पानी का टेंकर चोरी कर लिया इन आरोपितों ने चोरी किये टेंकर को जंगल में ले जाकर कटर से काट कर टुकड़े कर दिये। पुलिस ने इस टैंकर के कटे टुकड़े बरामद किये हैं।

पारस व मांगीलाल पर पहले भी दर्ज हैं केस

थाना प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित पारस के खिलाफ पहले अहमदाबाद के सरदार नगर थाने में वर्ष 2018 में चोरी व रायपुर थाने में चोरी व रायला थाने में चोरी का माल कब्जे में रखने का मामला दर्ज है। मांगीलाल के खिलाफ राजसमंद जिले के कांकरोली थाने में आरएनसी एक्ट के तहत केस दर्ज है.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा संभाग में शामिल होंगे ये इलाके, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भी होंगे बड़े बदलाव

Trending news