भीलवाड़ा न्यूज: हरणी महादेव मंदिर बना चोरों का निशाना,वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2016089

भीलवाड़ा न्यूज: हरणी महादेव मंदिर बना चोरों का निशाना,वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव मंदिर बना चोरों का निशाना.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने की वारदात कैद हो गई है.

सीसीटीवी कैमरे में चोरी करता हुआ चोर.

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए दो दान पत्र तोड़े और इनमें रखी दान राशि चुरा ले गए.हरणी में रहने वाले महादेव पिता बालू लाल जाट ने कोतवाली में रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि रात्रि में चोरों ने मंदिर के जंगले की ग्रिल हटाकर प्रवेश किया.

लगभग 60 -70 हज़ार रुपए चुरा लिए

यहां रखें बड़े दान पात्र के ताले तोड़ उसमें रखे दान राशि के लगभग 60 -70 हज़ार रुपए चुरा लिए ,पास ही में रखे छोटे दान पात्र के ताले तोड़ इसमें से भी दान राशि उड़ा ली.वारदात के दौरान सुरक्षाकर्मी मंदिर से बाहर गया हुआ था और पुजारी मंदिर परिसर में सो रहे थे ,वारदात की उन्हें भनक तक नहीं लग पाई.

मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की

पुलिस ने महादेव की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. चोरी के कुछ सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आये है ,जिसमें तीन नक़ाबपोश चोर केवल अंडर गारमेंट्स पहने मध्य रात्रि के बाद मंदिर में प्रवेश करते हैं और आराम से दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी दान राशि चुरा ले जाते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मंदिर पहुंच जांच शुरू की है.पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियों के आधार पर चोरों की तलाश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- डूंगरपुर न्यूज: दो बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत, 3 साल के बच्चे सहित 6 लोग घायल,3 की हालत गंभीर

 

Trending news