Bhilwara News: रायला थाना पुलिस की कार्रवाई, टावर की RRU मशीनें चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591757

Bhilwara News: रायला थाना पुलिस की कार्रवाई, टावर की RRU मशीनें चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्र राजमार्ग 48 रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही मारुति कार को रोक कर सघन तलाशी ली.

Bhilwara News

Bhilwara News: अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्र राजमार्ग 48 रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही मारुति कार को रोक कर सघन तलाशी ली. मारुति कार की डिग्गी में टावर की 4 RRU मशीने रखी हुई थी, जिसकी कीमत करीब लाखो रुपये आंकी जा रही है. वहीं, यह RRU मशीन नेटवर्क सेटअप करने में काम आती है.

थानाधिकारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी. 

यह भी पढ़ेंः चाय बेचने और तांगा चलाने के बाद कैसे आसुमन बना था आसाराम

वहीं, तेज रफ्तार मारुति कार HR38 AD 0669 भीलवाड़ा की तरफ से आ रही, जिसे रोककर पूछताछ की तो चालक द्वारा संतोषपद जवाब नहीं देने के चलते गाड़ी की तलाशी ली. वहीं, डिग्गी में ऐयरटेल टावर की मंहगी RRU मशीने रखी हुई थी. मारुति कार में सवार तीनों लोगों को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो चितौड़ जिले के गंगरार व भदेसर थाना क्षेत्र से टावर की मशीनों को चोरी करना कबुल किया. हालांकि यह बदमाश चोर जयपुर में इन मशीनों को बेचने की फिराक में जा रहे थे, जिसके पहले ही यह रायला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  

कार में रखी टावर की मशीनों के साथ ही कार को जब्त कर कार में सवार 36 वर्षीय उदय सिह पुत्र चन्दपाल लोधा( राजपूत), निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी मानसरोवर झील पटेल नगर प्रताप नगर थाना भीलवाड़ा, व 31 वर्षीय देवेन्द पुत्र गेंदा लाल लोधा( राजपूत) निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी मानसरोवर झील पटेल नगर प्रताप नगर थाना भीलवाड़ा के साथ ही 21 वर्षीय अभिनिष पिता ज्ञानसिंह लोधा ( राजपूत) निवासी देहात उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस गैंग ने राजस्थान के कारोबारी से मांगे 5 करोड़, जान से मारने की दी धमकी

Trending news