शिक्षक के तबादले को लेकर स्कूल में फिर जड़ा ताला, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1340504

शिक्षक के तबादले को लेकर स्कूल में फिर जड़ा ताला, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र के गेहुली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल के गत दिनों एक शिक्षक का तबादला होने के बाद विद्यार्थी आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने सात दिन में ही आज दूसरी बार विद्यालय गेट को ताला लगाकर सड़क को जाम कर दिया.

शिक्षक के तबादले को लेकर स्कूल में फिर जड़ा ताला, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

भीलवाड़ा: कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र के गेहुली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल के गत दिनों एक शिक्षक का तबादला होने के बाद विद्यार्थी आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने सात दिन में ही आज दूसरी बार विद्यालय गेट को ताला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. कोटडी ककरोलिया घाटी मार्ग बाधित हो गया.

सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, विद्यार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उप सरपंच शिवलाल गुर्जर व भाजपा नन्दराय मंडल उपाध्यक्ष गोपाल सुवालका सहित कांटी पीईईओ जगदीश शर्मा मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से समझाइश की, लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग से ठस से मस नहीं हुए. आला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि गत 1 सितंबर को भी विद्यार्थियों करीब चार घंटे सड़क को जाम करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाईस के बाद प्रदर्शन को खत्म किया. सात दिन का आश्वासन दिया था. अध्यापक पूरण सिंह कानावत का तबादला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठोसर ( सहाड़ा ) में किया हो गया. 

Reporter- Dilshad Khan

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news