राजस्थान न्यूज: विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर मतदान दल पहुंचा और घर पर ही उनसे वोटिंग करवायी गई. मतदान दल ने उनसे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुजुर्गों के परिवार की ओर से इसके लिए आग्रह किया गया था. उनके आग्रह पर ही मतदान दल मतपत्र लेकर घर पहुंचा.जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र कोटडी उपखंड क्षेत्र के हाजीवास गांव में मतदान दल 100 वर्षीय नन्दु देवी प्रजापत के घर पहुंचा. दल द्वारा नन्द देवी और उनके परिजनों को मतदान की प्रक्रिया समझायी गई.  उसके पश्चात सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई है.


नन्दु देवी ने पोस्टल बैलेट में अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट किया और मतपत्र को मतपेटी में डाला. इसी तरह चारभुजा मंदिर के पास कोयली पति बालू जाट बुजुर्ग मतदाता ने घर पर मतदान किया.निर्वाचन विभाग की इस पहल को बुजुर्गों ने सराहा है.सेक्टर अधिकारी नाना लाल धाकड़ ने बताया कि हाजीवास में 80 वर्ष से अधिक उम्र के आठ बुजुर्गों ने घर पर वोटिंग हेतु आग्रह किया इस अवसर पर क्षवण जाट सहित पोलिंग बोथ टीम मौजूद रही.


ये भी पढ़ें-


Weather Update: राजस्थान वेदर पर आया अपडेट, चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, कोहरा छाने के आसार


Rajasthan Election 2023: एक ऐसा IAS जो बिना चुनाव लड़े बन गया राजस्थान का CM, इस प्रधानमंत्री का था आशीर्वाद


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए