भीलवाड़ा नगर परिषद उपचुनाव में रोमा लखानी बनी परिषद, 235 मतो से जीत की हासिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201790

भीलवाड़ा नगर परिषद उपचुनाव में रोमा लखानी बनी परिषद, 235 मतो से जीत की हासिल

भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 42 में पूर्व पार्षद वर्षा दरयानी के निधन के बाद प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा सेंधमारी करने में सफल रही है.

रोमा लखानी बनी परिषद

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 42 में पूर्व पार्षद वर्षा दरयानी के निधन के बाद प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा सेंधमारी करने में सफल रही है. कांग्रेस के गढ़ को पछाड़ते हुए भाजपा की रोमा लखवानी ने 235 मतों से जीत हासिल की है. एआरओ ओम प्रभा में बताया कि पार्षद के उपचुनाव के तहत रविवार को शास्त्रीनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के तीन बूथों में मतदान शाम 5.00 बजे तक सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 48.55 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसकी मतगणना आज प्रतापनगर स्कूल में सुबह 8 बजे शुरु हुई है.

उपचुनाव में कांग्रेस की मीना जैन और भाजपा की रोमा लखवानी के बीच सीधा मुकाबला था. वहीं उपचुनाव कि मतगणना आज सुबह प्रतापनागर में 8 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुल 1633 की गिनती की जानी थी. रोमा को 924 मत, मीना को 689 मत और नोटा 20 मत नोटा में पड़े. 235 मतों से भाजपा की रोमा ने कांग्रेस को गढ़ के भेदते हुए जीत हासिल की है. 

एसडीएम और एआरओ ओम प्रभा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 42 के उपचुनाव में 3363 मतदाताओ में से 1683 पुरुष और 1680 महिला मतदाता है, जिनमें से रविवार को 915 पुरुषों और 718 महिलाओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आपको बताते चले कि नगर परिषद के लिए 28 जनवरी 2021 को हुए चुनाव में वार्ड नंबर 42 से कांग्रेस की वर्षा दरियानी 74 वोटों से जीती थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जया लुधानी को हराया था. इस चुनाव में 1966 वोटों में से वर्षा को 1008 और जया को 934 वोट मिले थे. वर्षा की तकरीबन पांच माह पूर्व 4 जनवरी को गांधीसागर तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी. 

इसके बाद से क्षेत्र में उपचुनाव होना था, हालांकि इस वार्ड की हार जीत से परिषद के भाजपा बोर्ड को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हाल ही में 10 मई को हुई आदर्श तापड़िया की हत्या के बाद से यह उपचुनाव काफी चर्चित हो रहा था, क्योंकि मृतक आदर्श इसी वार्ड का निवासी था और हत्या के विरोध में 10 दिनों तक भाजपा ने धरना प्रदर्शन भी किया और शहर को तनावपूर्ण माहौल से भी गुजरना पड़ा था.

Report: Mohammad Khan

यह भी पढ़ें - सतीश पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- सीएम आग से खेल रहे हैं

Trending news