जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के गेंदलिया के निकटवर्ती गांव पाटनिया में 11 कुण्डात्मक श्री विष्णु अतिमहायज्ञ एवं श्री बागों के देवनारायण द्वारा आयोजित भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना का भव्य आयोजन एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव व गौ विवाह महंत निर्मलराम जी महाराज लूलास के सान्निध्य में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Bhilwara: जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के गेंदलिया के निकटवर्ती गांव पाटनिया में 11 कुण्डात्मक श्री विष्णु अतिमहायज्ञ एवं श्री बागों के देवनारायण द्वारा आयोजित भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना का भव्य आयोजन एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव व गौ विवाह महंत निर्मलराम जी महाराज लूलास के सान्निध्य में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. भगवान देवनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, मन्दिर पर स्वर्ण कलश स्थापना, गो विवाह महोत्सव के तहत पाटनिया गांव में सैकड़ों दम्पति जोड़ों द्वारा महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Latest Jobs News: बिजली महकमे में भर्ती परीक्षा आज, तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर होंगी भर्तियां
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन के तहत महायज्ञ में यज्ञाचार्य यज्ञसम्राट राधेश्याम तिवाड़ी के द्वारा बीती रात्रि में गो माता का विवाह सम्प्पन करवाया गया, नंदी द्वारा तोरण की रस्म अदा करने के बाद गो माता ने नंदी (बैल ) के साथ सात फेरे लिए, महिलाओं ने मंगल गीत गाए गए. गोमाता व नंदी( बेल)को दुल्हन की तरह सजाया गया ओर गोमाता विवाह में हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं उपस्थित थे महायज्ञ में आसपास से गावों से ग्रामीण पहुंच रहे है. भागवत कथा का आयोजन के तहत कथावाचन दोपहर 1 से चार बजे तक निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण जी महाराज द्वारा किया जा रहा है.
प्रतिदिन आदर्श रामलीला मण्डल कुचामन नागोर के कलाकारों दुवारा रात्रि 8 से 12 बजे तक रामलीला का मंचन किया जा रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण हिस्सा ले रहे है.
Report- Mohammad Khan