देवदरबार आदर्श गौशाला पीपलून्द गौसेवा एवम् गौवंश संवर्धन का शीघ्र ही बनेगा सर्वश्रेष्ठ केन्द्र - स्वामी जगदीश पूरी महाराज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2058145

देवदरबार आदर्श गौशाला पीपलून्द गौसेवा एवम् गौवंश संवर्धन का शीघ्र ही बनेगा सर्वश्रेष्ठ केन्द्र - स्वामी जगदीश पूरी महाराज

Bhilwara news: पीपलून्द ग्राम पंचायत के नागरिकों व श्री देवदरबार आदर्श गौशाला समिति के सदस्यों की बैठक में संकटमोचन आदर्श गौशाला शक्करगढ़ के संस्थापक एवम आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पूरी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई.

cow service

Bhilwara news: पीपलून्द ग्राम पंचायत के नागरिकों व श्री देवदरबार आदर्श गौशाला समिति के सदस्यों की बैठक में संकटमोचन आदर्श गौशाला शक्करगढ़ के संस्थापक एवम आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पूरी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई.

सभा को सम्बोधित करते हुए स्वामी जगदीश पूरी महाराज ने बताया कि गौ सेवा ईश्वर की ही सेवा है,गाय समस्त पूण्यों की जननी है. गाय और गौ वंश का संरक्षण इस समय युगानुकुल आवश्यकता है. साथ ही स्वामी महाराज ने गौशाला खोलने के अपने अनुभवों और अनेक सुझाव प्रदान किए .

सभा में उपस्थित सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने अपने सरपंच कार्यकाल का समस्त मानदेय लगभग 2 लाख रुपए ,गौशाला समिति को प्रदान करने कि घोषणा की, ग्राम पंचायत की निजी आय से चारागृह निर्माण करवाने की घोषणा की. गौशाला में सहयोगार्थ दानदातों ने मिलकर 4 लाख 81 हजार रुपए देने की घोषणा की.

 वही कार्यक्रम में ब्रह्मचारी महेन्द्र चैतन्य, रामराज मीणा, सहायक अभियन्ता, कनिष्ट सहायक नरेन्द्र मीणा, वनपाल मूलचन्द मीणा, गौशाला समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, सचिव प्रभु लाल मीणा, सह सचिव राजेन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सह कोषाध्यक्ष प्रहलाद साहू, व्यवस्थापक अणदी कालबेलिया,सह व्यवस्थापक मूलचंद मीणा, उपाध्यक्ष लादू लाल तेली, शिवशंकर मीणा, रतन कंजर, भुवान सिंह राणावत, देवेन्द्र बसेर, महेन्द्र मीणा, कजोड़ तेली, गोपाल माली,सदस्य कैलाश तेली, उदा कुम्हार,सुगना माली, 

कालू तेली, लक्ष्मण खाती, बीरबल कंजर, मनोहर कुम्हार, कल्याण सिंह, शिव लुहार, दुर्गेश पूरी, भंवर पूरी, कैलाश खटीक, दुर्गा लाल खटीक, रामलाल गुर्जर, श्रीनिवास तेली, दिनेश डाड, विनोद तेली, प्रेमराज मीणा, कृष्ण चंद्र खाती, रमेश खारोल, कंवरी लाल मीणा, सुनील पूरी, गोपाल/ लादू माली, गोविन्द गुर्जर, शंकर तेली, मुकेश मीणा, दीपक खटीक, दीपक तिवाड़ी,श्रीमती कांता तेली, घिसू तेली, देबी लाल खाती, लादू मीणा, मोनू तेली, जगदीश मीणा, राहुल सैनी, प्रहलाद सेन, हेमराज खटीक, जगदीश कुम्हार, ज्ञानचंद सेन, गोपाल खटीक, विष्णु तिवाड़ी, पवन ओझा, महावीर तेली, खुशीराम तेली, कमलेश तेली,घनश्याम मीणा, विनोद खाती, बाबू खाती, गोविन्द जोशी, हरचंद गुर्जर,रामदयाल कंजर , प्रेमराज पूरी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे .

यह भी पढ़ें:बालिका विद्यालय में कैरियर-डे का आयोजन,विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल

Trending news