Bikaner Corona Update: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जनवरी में अब तक 4 हजार से अधिक पॉजिटिव
Advertisement

Bikaner Corona Update: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जनवरी में अब तक 4 हजार से अधिक पॉजिटिव

देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दी है. राजस्थान हालांकि दूसरे राज्यों की तुलना में कम प्रभावित है. वहीं, जहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सख्ती के साथ मामलों को कंट्रोल करने में जुटा है.

माइक्रो कंटेनमेंट जॉन एक दर्जन के करीब बना दिए गए हैं.

Bikaner: कोरोना ने पूरी तरह से दस्तक दे दी हैं. देश में तीन लाख और प्रदेश में भी काफी संख्या में मरीज सामने आने लग गए हैं, वहीं, बीकानेर में अब तक जनवरी के महीने में चार हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार, रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. 

देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दी है. राजस्थान हालांकि दूसरे राज्यों की तुलना में कम प्रभावित है. वहीं, जहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सख्ती के साथ मामलों को कंट्रोल करने में जुटा है.

वहीं, गाइडलाइन की पालना को लेकर भी निर्देश दिए जा रहे हैं. अब कोरोना के आंकड़ो में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीकानेर में बढ़ रहे आंकड़ो के साथ अब जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. साथ हीं, स्वास्थ्य विभाग खुद भी अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है. बीकानेर में अब माइक्रो कंटेनमेंट जॉन एक दर्जन के करीब बना दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः Bikaner: कोरोना को लेकर हॉस्पिटल अलर्ट, बढ़ाई जा रही व्यवस्था

बीकानेर में आज के आंकड़ो की बात करें तो तो सुबह की पहली लिस्ट में 300 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. वहीं, देर शाम दूसरी लिस्ट सामने आना बाकी हैं. वही पिछले एक सप्ताह के आंकड़ो को देखे को हर रोज 2-3 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें 400 से अधिक पॉजिटिव केस रोज आमने आ रहे हैं. 

बीकानेर के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले आ रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जॉन घोषित करते हुए काम किया जा रहा है लेकिन ये सच है की मामले बढ़ रहे है. 

Reporter: Rounak vyas

Trending news