'स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा' अभियान में बीकानेर महापौर सुशीला कंवर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054969

'स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा' अभियान में बीकानेर महापौर सुशीला कंवर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना को संचालित किया जाएगा.

महापौर सुशीला कंवर

Bikaner: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए 'स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा' के नाम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा देशव्यापी जन आंदोलन शुरू किया गया है. भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना को संचालित किया जाएगा. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों के 18 विभाग इस कार्य में सहयोग करने वाले है. भारत की भावी पीढ़ी को स्वस्थ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा इस जन आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी सक्रिय भूमिका निभाने की बात सामने आई है. ऐसे में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जिसमें बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को समिति में बीकानेर संभाग प्रभारी और सदस्य के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें - किसान और पशुपालन मेले का आयोजन, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया उद्घाटन

इस मौके पर बीकानेर की महापौर ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महामंत्री चंद्रशेखर एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री सुखप्रीत कौर का आभार प्रकट करते हुए संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को पूरी कर्मठता से निभाने की बात कही. साथ ही महापौर ने कहा कि आज भी देश में बहुत से ऐसे बच्चे है जो कुपोषण के शिकार है. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस महाभियान के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं. इस समिति के माध्यम से बीकानेर संभाग में वृहद स्तर पर कुपोषण को मिटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

Reporter : Rounak vyas

 

Trending news