Bikaner News: बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के लापता हुए मां और बेटे की 6 दिन बाद लाश इंदिरा गांधी नहर परियोजना के आरडी 558 के पास मिली. पुलिस में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार किए जा रहे सर्च अभियान के बाद मां और बेटे एक दूसरे से बंधे हुए मिले. पुलिस ने दोनों शव को मोर्चरी में रखा है और जांच में जुट गई.
Trending Photos
Bikaner News: बीकानेर के खाजूवाला के छतरगढ़ थाना क्षेत्र की IGNP नहर में एक विवाहित अपने डेढ साल के बच्चे के साथ नहर में छलांग लगाने की सूचना के छह दिन के लगातार प्रयास के बाद एसडीआरएफ को महिला व बच्चे का शव RD 558 के पास मिले. जानकारी के अनुसार विवाहित महिला का मोबाइल व बैग नहर के किनारे मिलने बाद ग्रामीणों ने छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी.
मंगलवार रात ही पुलिस मौके पर पहुचीं महिला द्वारा नहर में छलांग लगाने की आशंका के चलते पुलिस ने बुधवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से महिला व बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन पांच दिन के अथक प्रयास के बाद भी एसडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिलने पर कल से विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में आज सुबह आरडी 558 के पास दोनो शव मिले.
मिली जानकारी के अनुसार छतरगढ़ थाना क्षेत्र के 5 जीएम राणैर में मायका है और 23 वर्षीय अनीता पत्नी सोनू मायके से ससुराल जा रही थी. जिसका 12 केएनडी रावला के पास ससुराल है, इसके पास डेढ़ साल का बच्चा था जिसका नाम साहिल है. महिला का मोबाइल व बैग नहर के किनारे मिले थे जिसके बाद ग्रामीणों ने छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी.
मोबाइल किया गया था रीस्टोर
पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की तो पाया की पूरा मोबाइल रि स्टोर किया गया, जिसके कारण ना ही तो कोई इमेज है और ना ही कॉल हिस्ट्री. पुलिस अब आई टी सेल की मदद से मोबाइल की हिस्ट्री खंगालने में लगी है.
महिला का अंतिम फुटेज आया सामने
पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान मायके से निकलने के बाद बच्चे सहित छतरगढ़ बाजार से कुछ सामान खरीदते के सीसीटीवी फुटेज सामने आए. जानकारी के अनुसार इसके बाद वो बस में बैठ कर 507 हैड उतरी उसके बाद से वो गायब है. उसका बैग व मोबाइल नहर किनारे मिलने पर उसके नहर में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही थी जो शव मिलने के बाद सही साबित हुआ.
हालांकि अभी तक ये कंफर्म नही हुआ है की महिला ने नहर में छलांग क्यों लगाई है, गृह कलेश था या कोई अन्य कारण पुलिस गहनता से मामले की जांच के जुट गई है. वहीं, पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया है.