Bikaner Weather Update: रेगिस्तान में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 44, 3 दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2240034

Bikaner Weather Update: रेगिस्तान में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 44, 3 दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट

Bikaner Weather Update: राजस्थान का रेगिस्तान गर्मी से तप रहा है, जहां मई के महीने की शुरुआत के साथ आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में पारा 44 के पास पहुंच गया और तीन दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी है. 

Bikaner News

Bikaner Weather Update: गर्मी का सितम चारों ओर हैं. ऐसे में राजस्थान का रेगिस्तान गर्मी से तप रहा है, जहां मई के महीने की शुरुआत के साथ आसमान से आग बरस रही है. गर्मी का आलम ऐसा है कि सुबह के पहली किरण गर्मी की दस्तक के साथ अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जहां बढ़ते हुए दिन के साथ अब पारा 44 के पास तक आंकड़े पहुंच रहा है.  

रेगिस्तान में सूरज देवता का रोद्र रूप  
मई की शुरुआत के साथ आग बरस रही है. राजस्थान का रेगिस्तान में गर्मी अपना पूरा सितम ढा रही है, जहां सुबह की शुरुआत मानो दोपहर से हो रही हो. गर्मी इतनी प्रचंड की लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, जहां सुबह पारे की शुरुआत प्रचंडगर्मी से हो रही है, जो बढ़ते हुए 44 का आंकड़ा टच कर रहा है. जहां बीकानेर, चुरु ,श्रीगंगानगर सबसे अधिक गर्म इलाकों में से एक है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में गर्मी का सितम शहर से ज्यादा है.  

वहीं, दूसरी ओर जहां बीकानेर में सड़के सुन्न नजर आ रही हैं, तो वही लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. कोई अपने आप को कपड़े से ढक रहा है, तो कोई ठंडी चीजों का इस्तेमाल करके गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहा है, तो वही कोई अपने आप को पानी से भिगोकर गर्मी को दूर भगा रहा है. जहां लोगों का कहना है कि अगर मई में ये हाल है, तो अभी जून के महीना क्या होगा. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक रेगिस्तान में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में 5 दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे इन दो जानलेवा बीमारी के मरीज, हजारों लोग संक्रमित

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th 12th Result 2024:जानिए राजस्थान में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ताजा अपडेट

Trending news