Mahangai Hatao Rally in Jaipur: राठौड़ ने कहा कि कोरोना की दस्तक हो रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी रैली के माध्यम से सरकारी तंत्र को झोंककर शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगी है. रैली राजनीति गलियारों में क्या छाप छोड़ेंगी, यह होने वाली रैली में साफ हो जाएगा.
Trending Photos
Churu: आज राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) का महंगाई को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ हल्लाबोल है.
महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally in Jaipur) के जरिए आज कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर हमला बोलेंगे. इसको लेकर जयपुर (Jaipur) में युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी रैली को लेकर लगातार तंज कस रही है.
यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally: महारैली की तैयारियां पूरी, 22 नेताओं को मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा
जयपुर में केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हो रही राष्ट्रीय रैली को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य में सबसे अधिक वैट की दरें, पेट्रोल महंगा, शेष आदि मुद्दे पर प्रदेश की सरकार कटाक्ष किए.
यह भी पढ़ें- महंगाई रैली को लेकर Congress में उत्साह, CM के गृह नगर में युद्ध स्तर पर तैयारियां
राठौड़ ने कहा कि कोरोना की दस्तक हो रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी रैली के माध्यम से सरकारी तंत्र को झोंककर शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगी है. रैली राजनीति गलियारों में क्या छाप छोड़ेंगी, यह होने वाली रैली में साफ हो जाएगा.
रैली में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी है, वहीं, रैली के जरिये राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की कोशिश भी होगी. अगले साल अगस्त-सितंबर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में रैली के लिये लगाये गए बैनर-पोस्टर्स में पहले ही पूरा फोकस राहुल गांधी पर होता दिख रहा है.
आज सुबह 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इससे पहले कल सभा स्थल का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी C M सचिन पायलट, मीडिया सेल के हेड रणदीप सुरजेवाला सहित पार्टी के नेताओं ने विद्याधर नगर स्टेडियम का जायज़ा लिया. वहीं रैली से पहले पार्टी में एकजुटता दिखाने के लिए कल सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सीएम अशोक गहलोत की मुलाकात भी हुई, जिसमें रैली को लेकर चर्चा की गयी. कांग्रेस का दावा है कि रैली में 5 लाख नेता कार्यकर्ता देश भर से शिरकत करेंगे.