Churu: मानवता शर्मसार, कूड़े में मिला नवजात शिशु का शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1072450

Churu: मानवता शर्मसार, कूड़े में मिला नवजात शिशु का शव

बीकानेर के चुरू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने ममता और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.जहां एक दिन का मृत नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा मिला. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

पुलिस ने मृत नवजात शिशु का पोस्टमॉर्टम कराया है

Churu: बीकानेर के चुरू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने ममता और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जहां एक दिन का मृत नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा मिला. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.जहां पुलिस ने मृत नवजात शिशु का पोस्टमॉर्टम कराया है. सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के ऑटो टिपर में किसी ने नवजात शिशु को कूड़े के साथ ऑटो टिपर में डाल दिया.

नगर परिषद के ऑटो टिपर ने जिला मुख्यालय के पास गाजासर गांव में कचरा खाली कर दिया.दोपहर में जब कचरा बीनने वालों को कूड़े के ढेर में मृत नवजात शिशु मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- चूरू सड़क मार्ग पर दो शराबियों ने मचाया उत्पात, तमाशबीन बने लोग

सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि क्लिप जो मृत नवजात शिशु पर है, इसे अस्पतालों में डिलीवरी के समय लगाया जाता है. बरहाल पुलिस अस्पताल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कर शव का शव नगर परिषद को सौंप दिया.

Reporter- Gopal Kanwar

 

Trending news