सर्द हवाओं के चलते बढ़ी सर्दी, कस्बे समेत आसपास के इलाकों में जमी बर्फ
Trending Photos
Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले में सर्दी अपने पूरे शबाब पर है, दो दिनों से लगातार गिर रहा पारा शनिवार रात 5 डिग्री तक पहुंच गया. श्रीडूंगरगढ़ (Sridungargarh), गजनेर (Gajner)और लूणकरणसर (Lunkaransar)सहित ग्रामीण इलाकों में सर्द हवाओं के चलते सर्दी काफी बढ़ गई है और लोग अपने घरों में दुबके नजर आ रहे है.
हवाओं के चलते पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया है और जहां भी पानी की बूंदे है वहां बर्फ जमी नजर आ रही है. मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट जिले में सर्दी और होगी तेज. सर्दी के चलते ग्रामीण अंचल में जमने लगी बर्फ की परत. जिले के कई क्षेत्रों में जमीन पर चढ़ी बर्फ की चादर.
यह भी पढ़ें-अरुण चतुर्वेदी का बड़ा बयान, कहा- तीन साल पर जश्न मनाकर जनता के जख्मों पर छिड़का नमक
शहर समेत गांवों और खेतों में भी भयंकर सर्दी के कारण लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के अनेक गांवों में खेतों में जमी बर्फ देखी जा सकती है जो पेड़ पौधों समेत फसलों पर भी दिखाई दे रही है, वहीं लोगों के वाहनों पर भी ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई है. अधिक सर्दी और बर्फ के चलते खेतो में फसलों के नुकसान की आशंका भी बढ़ गई है, लोग अलाव का सहारा लेकर कुछ राहत पा रहे है.
Reporter: Tribhuvan Ranga