भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सरकार में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) बीकानेर के दौरे पर हैं, जहां बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचे अरुण चतुर्वेदी का भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
Trending Photos
Bikaner: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सरकार में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) बीकानेर के दौरे पर हैं, जहां बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचे अरुण चतुर्वेदी का भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जहां सरकार के तीन साल के जश्न, राहुल गांधी के हिंदू-हिंदुत्व के सवाल सहित कई मुद्दों पर जमकर निशाना साधा.
बीकानेर पहुंचे अरुण चतुर्वेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें खुद हिंदुत्व का नहीं पता, वो हमें हिंदुत्व का परिभाषा पढ़ाने का काम कर रहे. वो कहते हैं कि अगर 370 हटाना हिंदुत्व है तो हम हिंदू भी है और राम मंदिर बनवाना हिंदुत्व है तो हमें गर्व है. कश्मीर में शांति लाना, काशी के मंदिर का जिणोद्वार करना अगर हिंदुत्व में आता हैं तो हम हिंदुत्व भी है ओर हिंदू भी.
यहां भी पढ़ें: गहनों में खोट की शिकायत करने पहुंचे ग्राहकों पर ज्वैलर ने की ये दिल दहला देने वाली हरकत
वहीं अरुण चतुर्वेदी ने सरकार के तीन साल के जश्न पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है, जनता को कष्ट देने वाली सरकार तीन साल का जश्न मना रही है. तीन साल पर माफी मांगती सरकार तो समझ आता, ये जश्न मनाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही. सरकार हर मोड़ पर विफल रही है. गहलोत सरकार इतनी आश्वस्त है कि वो सत्ता में वापिस आ रहे तो बीच में ही चुनाव करके देख ले, समझ आ जाएगा. आने वाले समय को लेकर भाजपा संगठन, संघर्ष और राजनीति के नाते हर तरह से तैयार हैं. जब भी चुनाव होंगे इस सरकार को धूल चटाएंगे.
Reporter- Rounak vyas