गजनेर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी खेप को जब्त किया. थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरडी 820 पर नाकाबंदी कर आने जाने वालों की तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त अलग-अलग बैग में भरा हुए था.
Trending Photos
Bikaner: आईजी रेंज मे मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी के तहत गजनेर पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 क्विंटल 43 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रक को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
गजनेर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी खेप को जब्त किया. थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरडी 820 पर नाकाबंदी कर आने जाने वालों की तलाशी ली गई. इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया ड्राइवर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त अलग-अलग बैग में भरा हुए था.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया है. आरोपी बुधाराम विश्नोई निवासी भीमसागर लोहावट जोधपुर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh: हरियाली अमावस्या पर 2 क्विंटल फूलों से हुआ दीपेश वर महादेव का श्रृंगार
गौरतलब है कि बीकानेर जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने कारण यहां मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधि अधिक होने की संभावना बनी रहती है. इसकी रोकथाम के लिए बीकानेर आईजी रेंज द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है.
बीकानेर जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें