प्रतापगढ़ के दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के मौके पर फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया है. यहां पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव के अभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के मौके पर फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया है. यहां पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव के अभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें - लोकसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में निर्माण हो रही सड़कों की खराब गुणवत्ता का मामला
हर-हर बम बम की गूंज के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं. मंदिर पुजारी वरुण गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है. आज के दिन सुबह-सुबह स्नान कर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का दूध और जल से अभिषेक किया जा रहा है. साथ ही बेलपत्र भी चढ़ाए जा रहे हैं.
गोस्वामी ने बताया कि इस दिन सुहागिनों द्वारा शिव पार्वती की पूजा करते हुए सुहाग की लंबी उम्र की भी कामना की जा रही है. हरियाली अमावस्या के दिन दान का भी काफी महत्व है. दीपेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान का दौर जारी है. श्रद्धालुओं द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान का रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है, यहां पर 2 क्विंटल फूलों से मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है.
Reporter: Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
नींद में होने का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी आया और पति पर हुआ चाकू से ताबड़तोड़ वार
टीचर ने किया डिमोटिवेट, तो स्टूडेंट ने ट्वीट कर दिया धमाकेदार जवाब, टीचर की बोलती बंद
शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल