ट्रैक्टर-ट्रॉली से वन विभाग की टीम ने रोहिड़ा पेड़ की हरी लकड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Churu: राजस्थान के चूरू जिले में वनविभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वनविभाग की टीम ने राज्य वृक्ष रोहिड़ा की हरी लकड़ी काटकर अवैध परिवहन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि हरे पेड़ कटाना और उनकी लकड़ी काट कर बेचना कानूनन अपराध है. चूरू जिला उप वन संरक्षक सविता दहिया के निर्देश में इलाके के वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई की गई है. चूरू वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए राज्य वृक्ष रोहिड़ा की हरी लकड़ी जब्त की है. इलाके के वन अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान पाया गया कि रोहिड़ा की हरी लकड़ी अवैध रूप से परिवहन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जाई जा रही थी. शहर के सेठानी जोहड़ के पास कार्रवाई को वन विभाग की टीम ने अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime News: 4 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
ये ट्रैक्टर-ट्रॉली बीनासर गांव की ओर से आ रही थी. जिसमें रोहिड़ा की हरी लकड़ी भरी थी. मामले में बीनासर निवासी नन्दराम जाट को गिरफ्तार किया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में रोहिड़ा की 30 क्विंटल हरी लकड़ी भरी थी. जो की कच्चे रास्ते से चूरू शहर में लाई जा रही थी. आरोपी के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा में मामला दर्ज कर किया गया है. वन अधिकारी ने बताया कि जब्त लकड़ी की कीमत करीब 75 हजार रुपए है. इस कार्रवाई के दौरान वनपाल सुरेश कुमार, सहायक वनपाल गोपी चंद शर्मा, बालूराम, वनरक्षक गजेंद्र सिंह और कृष्णा साहू मौजूद रहे. इन दिनों में वन विभाग ने ये तीसरी बड़ी कार्रवाई की है.
Report- Gopal Kanwar