Rajasthan Crime News: 4 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1068443

Rajasthan Crime News: 4 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

कृषि मंडी में किसान के चार लाख रुपये चोरी हो गए थे. इस मामले में प्रमोद सिंह उर्फ मोजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी की गई चार लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है.

Rajasthan Crime News: 4 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Churu: राजस्थान के चूरू जिले में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की रकम को भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई रकम के चार लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 40 दुकानों के बन रहे कॉम्पलेक्स को नगरपरिषद ने किया सीज, ये है वजह

बता दें कि कृषि मंडी इलाके में एक किसान के चार लाख रुपये चोरी हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद सिंह उर्फ मोजी को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की गई चार लाख रुपये की रकम भी चोर से बरामद की है. आरोपी को न्यायलय में पेश कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला-

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया, '' 5 जनवरी को धोलिया गांव के राजकुमार ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी पिकअप से चार लाख रुपये देने कृषि उपज मंडी राजगढ़ आया था. रुपए थैले में रखे थे. इसके बाद वह कृषि उपज मंडी में मूंग तुलाने लग गया. जब उसने वापस आकर देखा तो उसे रुपयों का थैला नहीं मिला.''

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गोरुराम एएसआई को दी. थानाधिकारी राजगढ़ के नेतृत्व में भी गोरुराम समेत 4 लोगों की टीम गठित की गई. मुजरिम प्रमोद सिंह उर्फ मोजी जिसके पिता का नाम उगम सिंह है उसको धोलिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मुजरिम प्रमोद सिंह के खिलाफ 2019 में भी थाना तारानगर में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था.

Report- Gopal Kanwar

Trending news