जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद ने गुरुवार को सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तर के ग्राम विकास अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी.
Trending Photos
Sri Ganganagar: पंचायत समिति में बैठक से पहले सीईओ मोहम्मद जुनैद ने ग्राम पंचायत बनवाली, हाकमाबाद और धर्मसिंह वाला पहुंचे और रिकॉर्ड चेक किया. इसके साथ-साथ सीईओ ने नरेगा कार्यो और आवास योजना सहित अन्य कार्यो का अवलोकन किया. इसके बाद सीईओ सादुलशहर पंचायत समिति पहुंचे. पंचायत समिति में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या के ज्ञापन भी सौंपे. इसके बाद पंचायत समिति सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की बैठक ली.
बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों के माध्यम से संचालित बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों के बारे उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो स्वीकृतियां और प्रथम किश्त जारी हो गई है, वे लाभार्थी आवास निर्माण प्रारम्भ करें. जो भवन प्रगतिरत हैं, उन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिए. सीईओ जुनेद ने नरेगा कार्यो, टॉस्क और भुगतान से संबंधित जानकारी ली. आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः Sadulshahar: एक करोड़ की लागत से सड़क और प्रवेश द्वार बनाएगी नगर पालिका
स्पष्ट निर्देश दिए कि गलत कार्य करने और कोताही बरतने से परहेज करें. ताकि कोई संकट न आए. ग्राम स्तर पर निर्धारित लक्ष्य भी पूरे करने के निर्देश उन्होंने दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. प्रथम किश्त शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को जारी की जा चुकी है. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी. बैठक में सहयक विकास अधिकारी रामकुमार गोयल, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष चंद्र, विवेक कथूरिया, राम कुमार जाट, रजनीश महेश्वरी, चंद्रकांता, योगेश डूडी, इंदरसेन गोदारा, दीपक डूमरा, सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
Report: Kuldeep Goyal