Rajasthan election: कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भँवर सिंह भाटी ने किया चुनाव प्रचार,कहा- हमारा पहला उद्देश्य कोलायत का विकास करना है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1974877

Rajasthan election: कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भँवर सिंह भाटी ने किया चुनाव प्रचार,कहा- हमारा पहला उद्देश्य कोलायत का विकास करना है

Bikaner: कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भँवर सिंह भाटी का चुनाव प्रचार जारी, आज कोलायत के शहरी इलाक़े में किया जनसंपर्क, ज़ी मीडिया से ख़ास बातचीत करते हुए कहा- पाँच साल जनता के बीच रहा.

भंवर सिंह भाटी ने किया चुनाव प्रचार

Bikaner: कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भँवर सिंह भाटी का चुनाव प्रचार जारी, आज कोलायत के शहरी इलाक़े में किया जनसंपर्क, ज़ी मीडिया से ख़ास बातचीत करते हुए कहा- पाँच साल जनता के बीच रहा.

बीकानेर के कोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने शहरी इलाक़े में किया. कभंवर सिंह भाटी ने कहा का कोलायत विधानसभा में 70 साल में जो नहीं हुआ वो काम हमने किया.  भाटी ने कहा की कोलायत विधानसभा में एक भी कॉलेज इससे पहले कोई विधायक नहीं खुलवा पाया. जो कांग्रेस पार्टी ने खुलवाया. 

2600 करोड़ का सर्वाधिक बजट
भंवर सिंह ने कहा की कोलायत में अधिकांस सड़के सिंगल थी, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल  में आठ सड़कों को डबल रोड में तब्दील किया गया है. हमने सड़को का जाल बिछाया. हमारी सरकार ने 2600 करोड़ का सर्वाधिक बजट हमारी  सरकार ने  कोलायत में लेकर आया. भंवर सिंह ने कहा की इस बार हमारी सरकार बनी तो दूसरे विधानसभा की तर्ज़ पर विकसित कोलायत बनायेंगे.

पहला उद्देश्य कोलायत का विकास करना है 
भंवर सिंह ने कहा की हमारा पहला उद्देश्य कपिलमुनि मंदिर और कोलायत का विकास करना पहली सोच है. भाजपा के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा की कोलायत की जनता ने 7 बार एक ही परिवार को जनता ने मौक़ा दिया. वे  35 साल तक यहां से  विधायक रहे. लेकिन क्या वह अपनी एक उपलब्धि बता पायेंगे. 

कोलायत के पिछड़ने की वजह सिर्फ़ बीजेपी के प्रत्याशी  हैं 
इस बार कोलायत की जनता उनको स्वीकार नहीं करेंगे. कोलायत के पिछड़ने की वजह सिर्फ़ बीजेपी के प्रत्याशी और उनका परिवार है. अब बीजेपी को जनता ने नक्कार दिया है. 
भंवर सिंह ने कहा कल यही बीजेपी को गालिया दे रहे थे आज टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे है. लेकिन हम हम फिर से जीतेंगे और कांग्रेस सत्ता में आ रही.  

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र राठोड़ ने राजकुमार रिणवा के समर्थन में की जनसभा,हजारों की संख्या में जुटे समर्थक

Trending news