Sardarshahar News: पवन सारण ने अपनी पिकअप में 1-1 हजार की दो प्लास्टिक की टंकियां रखकर उन में पानी भरकर गली-गली मोहल्ला-मोहल्लों में लोगों को जल सेवा दी.
Trending Photos
Sardarshahar: सरदारशहर क्षेत्र में पिछले 2 महीने से लगातार शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. आमजन में भारी आक्रोश के बावजूद भी जलदाय विभाग लोगों तक पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हुआ है. लेकिन लोगों में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए शहर का युवा पवन सारण अब शहर वासियों को पानी पिलाने के लिए आगे आया है.
पवन सारण ने बताया कि शहर में पानी की भारी किल्लत चल रही है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर से पानी लाकर प्यास बुझाना पढ़ रहा है, जिसको देखते हुए उन्होंने शहर में निशुल्क जल सेवा घर-घर जाकर उपलब्ध करवाने की सोची है.
पवन सारण ने अपनी पिकअप में 1-1 हजार की दो प्लास्टिक की टंकियां रखकर उन में पानी भरकर गली-गली मोहल्ला-मोहल्लों में लोगों को जल सेवा दी. पवन सारण का कहना है कि जब तक शहर में पानी की किल्लत दूर नहीं हो जाती तब तक उनकी यह सेवा जारी रहेगी.
इस काम में पवन के साथ उनके दोस्त राम कुमार सारण भी जल सेवा में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि पवन सारण लगातार तहसील क्षेत्र में कोरोना से संदिग्ध मृतकों के शवों को अपनी पिकअप में डाल कर मोक्ष धाम तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन अब मृतकों की संख्या में भारी कमी आई है. जिसके बाद पवन सारण ने जलसेवा करने का निर्णय लिया है.
(इनपुट-मनोज प्रजापत)