Alwar News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव अब परवान चढ़ने लगा है. सियासी माहौल गर्म है. 2 दिन बाद 13 तारीख को मतदान दिवस होगा. उससे पहले आज रामगढ़ के बड़ौदामैव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सरकार के अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद.
Trending Photos
Alwar News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव अब परवान चढ़ने लगा है. सियासी माहौल गर्म है. 2 दिन बाद 13 तारीख को मतदान दिवस होगा. उससे पहले आज रामगढ़ के बड़ौदामैव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सरकार के अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद.
वहीं कांग्रेस की ओर से बड़े कद्दावर नेता और कांग्रेस की कमान संभालने वाले सचिन पायलट की आज रामगढ़ में बड़ी सभा है. इस दरमियान कांग्रेस के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ,धर्मेंद्र राठौर ,भरतपुर सांसद संजना जाटव ,धौलपुर भरतपुर सांसद भजनलाल जाटव सहित आर्यन जुबेर खान मौजूद रहेंगे.
कल दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं के तरफ से बयान बाजी हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कांग्रेस ने पेपर लिख कर युवाओं को ठगा और धोखा दिया और ईआरसीपी की योजना दी. वहीं टीकाराम जूली बोले भाजपा सभी 7 सीटों पर क्लीन बोल्ड होगी. जहां भाजपा भजनलाल शर्मा की सभा के भरोसे चुनाव को जीतने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस की तरफ से पायलट की सभा क्या रुख बदलेगी ये आज रामगढ़ की सभा में देखने को मिलेगा. जातीय समीकरण के आधार पर रामगढ़ का चुनाव होता है इस बार भी राजस्थान के मुख्यमंत्री दो बार कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और अब सचिन पायलट चुनावी सभा करेंगे. भाजपा पूरी तरह से आक्रामक हो रखी है माही बाबा बालक नाथ ने फिर बुलडोजर चलाने की बात कही.
गोविंदगढ़ के रामदास की सभा में बोले देश विरोधी ताकतों को मात देनी होगी. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता करो लाल मीणा ने कहा कांग्रेस दलितों को कर रही है गुमराह. बीजेपी का पालडा भारी है. पर वहीं कांग्रेस अंदरुनी रूप से भाजपा पर प्रहार कर रही है और सेंधमारी कर मतदाताओं का अपनी ओर झुकाव कर रही है. आज की दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं की मीटिंग रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का रुख बदल ने कहा भरसक प्रयास करेंगे.