मिंगासरिया गांव के छात्र गोपी नाई ने 24 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. घर वालों का आरोप था कि अध्यापक ने उसकी लड़की से बात करने के आरोप में पिटाई कर दी. जिससे आहत हो कर उसने आत्महत्या कर ली. मामला थाने में दर्ज कराया गया.
Trending Photos
Shri Dungargarh: विद्यालय में अध्यापक की पिटाई से आहत होकर छात्र द्वारा घर में आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. छात्र के पिता ने इस मामले में पुलिस द्वारा एफ आर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के विरोध में टॉवर पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया.
ये है मामला
मिंगासरिया गांव के छात्र गोपी नाई ने 24 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. घर वालों का आरोप था कि अध्यापक ने उसकी लड़की से बात करने के आरोप में पिटाई कर दी. जिससे आहत हो कर उसने आत्महत्या कर ली. मामला थाने में दर्ज कराया गया. जांच में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दर्ज कर दी. जिसमें अध्यापक ने लगाए गए आरोप को गलत ठहराया है. बताया जा रहा है कि इसी से आहत होकर छात्र के पिता प्रभुराम नाई टॉवर पर चढ़ गया.
पुलिस और ग्रामीण कर रहे हैं समझाइश
सुबह से टॉवर पर चढ़े प्रभूराम अभी तक टॉवर पर ही हैं. पुलिस और ग्रामीण उसे नीचे उतारने के लिए समझा रहे हैं, लेकिन वो किसी की मानने को तैयार नहीं है. हालांकि, उसने अब तक पुलिस को अपनी मांग के बारे में नहीं बताया है. काफी ऊंचाई पर होने के कारण उससे अब सीधे बात भी नहीं हो पा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Report- Tribhuvan Ranga