स्कूली छात्रा से टीचर ने की छेड़छाड़, बोला- बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1104081

स्कूली छात्रा से टीचर ने की छेड़छाड़, बोला- बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा

जिले के लालसोट पुलिस (Lalsot Police) थाने में एक स्कूली छात्रा ने टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक निजि स्कूल की दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि टीचर ने बोर्ड परीक्षाओं के सत्रांक भेजने के बहाने उससे अश्लील हरकतें की और उसकी बात नहीं मानने पर फेल करने की धमकी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Lalsot: जिले के लालसोट पुलिस (Lalsot Police) थाने में एक स्कूली छात्रा ने टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक निजि स्कूल की दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि टीचर ने बोर्ड परीक्षाओं के सत्रांक भेजने के बहाने उससे अश्लील हरकतें की और उसकी बात नहीं मानने पर फेल करने की धमकी दी. छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट (POCSO Act) समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज (FIR) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- जल जीवन योजना को लेकर BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, रामलाल शर्मा ने लगाया ये बड़ा आरोप

​पुलिस थाने में दर्ज एफआइआर में पीड़ित छात्रा ने बताया है कि वह अपने गांव की एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 10 में पढ़ती है, वह क्लास फर्स्ट से ही इसी स्कूल में पढ़ रही है. स्कूल में इंग्लिश पढ़ाने वाला टीचर ओमप्रकाश बैरवा उसे मानसिक तौर पर टॉर्चर करता है और गलत टिप्पणी करता है. 

यह भी पढ़ें- REET समेत अन्य परीक्षाओं में नकल रोकेगी पुलिस, SOG में नकल निरोधक इकाई का होगा गठन

मेरी बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा
छात्रा ने बताया कि 16 फरवरी की सुबह करीब सवा 11 बजे टीचर ओमप्रकाश ने उसे अपने पास बुलाया और हाथ पकड़कर पास के ही एक खाली कमरे में ले गया, जहां उससे कहा कि अगर तुम मुझे खुश कर दोगी तो मैं तुम्हारे पूरे सत्रांक भेज दूंगा, वरना तुम फेल हो जाओगी. इस दौरान आरोपी टीचर छात्रा के दोनों हाथ पकड़कर मरोड़ता रहा और उसकी बात नहीं मानने पर फेल करने के लिए धमकाता रहा. जहां टीचर के चंगुल से छूटकर घर पहुंची, जहां उसने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अब लालसोट थाना पुलिस प्रकरण की गम्भीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Report- LAXMI AVATAR SHARMA

Trending news