फाइनेंसरों के आतंक के बाद गजसिंहपुर में ही नहीं पूरे जिले भर में आक्रोश व्याप्त है.
Trending Photos
Sri Ganganagar : राजस्थान के श्रीगंगानगर में फाइनेंसर के मकड़जाल में अब लोग लगातार फंसने लगे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें इनकी धमकी से तंग परेशान होकर युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं.
गजसिंहपुर के युवक को भी फाइनेंसरो ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित युवक ने धमकी के बाद गजसिंहपुर पुलिस थाना में शिकायत दी है.
यह भी पढ़ेंः Bikaner: किसानों की परेशानी बढ़ने की कगार पर, बरसात न होने से अकाल की चिंता
फाइनेंसरों के आतंक के बाद गजसिंहपुर में ही नहीं पूरे जिले भर में आक्रोश व्याप्त है. जिसे लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
आपको बता दें कि पदमपुर में एक सप्ताह पहले फाइनेंसर की धमकी से आहत होकर बीजेपी नेता के बेटे दीपक खुराना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.