Hanumangarh: मंत्रियों को भेजे सलवार-सूट, चूड़ी और बिंदी, महंगी बिजली का किया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1052184

Hanumangarh: मंत्रियों को भेजे सलवार-सूट, चूड़ी और बिंदी, महंगी बिजली का किया विरोध

आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजस्थान में बिजली सबसे महंगी दी जा रही है, लेकिन सरकार में बैठे मंत्रियों को आमजन की बिल्कुल भी परवाह नहीं है , और हनुमानगढ़ का स्थानीय प्रशासन भी सोया हुआ है, इसलिए पिछले आठ दिनों से इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी महिलाओं ने विरोध स्वरूप राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए सलवार सूट भेजे हैं.

आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओं ने एईएन कार्यालय का घेराव कर सहायक अभियंता को विरोध स्वरूप राज्य सरकार के 26 मंत्रियों के लिए लैडिज सूट और मेकअप का सामान सौंपा

Hanumangarh: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन (Hanumangarh Town) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कार्यकर्ताओं ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.  बिजली कार्यालय के आगे पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और गहलोत सरकार के मंत्रियों को सलवार-सूट-चूड़ी और बिंदी बांटी गई.

यहां भी पढे़ं:  HC ने 300 करोड़ रुपए की रिकवरी पर लगाई रोक, चिदंबरम ने रखा पक्ष

राजस्थान में महंगी बिजली दरों और बिल में लगने वाले स्थाई शुल्क (Fixed Fee) को खत्म करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पिछले आठ दिन से टाउन के सहायक अभियंता कार्यालय के आगे धरना लगाए हुए है. यह लोग दिल्ली सरकार की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और विद्युत दरों में कमी करने की मांग के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. लेकिन सुनवाई ना होता देख धरने में शामिल महिलाओं ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री समेत पूरे मंत्री मंडल के लिए सलवार-सूट, चूड़ी और बिंदी एईएन के मार्फत भेजी. महिलाओं ने ताली बजा कर विद्युत विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया, इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओं ने एईएन कार्यालय का घेराव कर सहायक अभियंता को विरोध स्वरूप राज्य सरकार के 26 मंत्रियों के लिए लैडिज सूट और मेकअप का सामान सौंपा.

यहां भी पढे़ं: मूल निवास स्थान पर ही सरकारी कर्मचारी को मिले नियुक्ति, मंत्री उदयलाल आंजना का बड़ा बयान

इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि, राजस्थान मे बिजली सबसे महंगी दी जा रही है लेकिन सरकार में बैठे मंत्रियों को आमजन की बिल्कुल भी परवाह नहीं है और हनुमानगढ़ का स्थानीय प्रशासन भी सोया हुआ है, इसलिए पिछले आठ दिनों से इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी महिलाओं ने विरोध स्वरूप राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए सलवार सूट भेजे.

Report: Manish Sharma

Trending news