Bundi news: पंचतत्त्व में विलीन हुआ बूँदी का लाल, फौजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795347

Bundi news: पंचतत्त्व में विलीन हुआ बूँदी का लाल, फौजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

Bundi news today: बूँदी के हिडोली क्षेत्र के छाबडियो का नयागांव के हनुमानपूरा के लाल फौजी कालूलाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को अपने गांव पहुंचा इससे पहले सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को पंचायत समिति के सामने स्थित शहीद स्मारक पर लाया गया जवान शहीद को पुष्पांजलि दी गईं इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा,सैन्य व प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Bundi news: पंचतत्त्व में विलीन हुआ बूँदी का लाल, फौजी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

Bundi news: बूँदी के हिंडोली क्षेत्र के छाबडियो का नयागांव के हनुमानपूरा के लाल फौजी कालूलाल का पार्थिव शरीर  मंगलवार को अपने गांव पहुंचा इससे पहले सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को पंचायत समिति के सामने स्थित शहीद स्मारक पर लाया गया जवान शहीद को पुष्पांजलि दी गईं इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा,सैन्य व प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे  शहीद की अंतिम यात्रा में देशभक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ा की कई किलोमीटर लम्बी लाईन लग गईं इस दौरान भारत माता क़ी जय, शहीद कालूलाल अमर रहे के नारे लगते रहे. 

शहीद कालूलाल का पार्थिव शरीर  जैसे ही गांव हनुमानपूरा पहुंचा  चीख पुकार से माहौल गमगीन हो रहा सैन्य अधिकारियो व पुलिसकर्मियों ने सलामी दी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था उसके बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया इस दौरान शहीद कालूलाल अमर रहे, भारत माता क़ी जय के नारे लगते रहे.राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शहीद कालू लाल के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि इस उम्र में जाना एक देश के लिए  बड़ी क्षति हुई है कालू लाल ने बूंदी जिले का मान बढ़ाया लेकिन इस उम्र में शहीद होना परिवार वह पूरे हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत दुखद है. 

पूर्व मंत्री प्रभुलाल सिंह ने भी अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद कालू लाल के परिवार को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में देश के लिए मर मिटने वाले शहीद कालू लाल की शहादत को याद किया. शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सैन्य सम्मान के साथ अधिकारी शहीद कालूलाल के पार्थिव शरीर को गांव हनुमानपूरा के लिए रवाना हुई इस  दौरान सैकड़ो क़ी संख्या में युवा वाहनों के साथ शामिल हुए शहीद क़ी अंतिम यात्रा का  गणेशगंज, मैंडी, गोठड़ा सहित जगह जगह मानव श्रृंखला बनाकर पुष्प वर्षा कर पुष्पांजलि दी गई इस दौरान हर किसी क़ी आँखे नम थी.

यह भी पढ़े- दही के साथ कभी ना खाएं आलू के पराठे, सेहत के लिए है 'जहर'

 

Trending news