Trending Photos
Bundi news : बून्दी सामान्य चिकित्सालय के जनाना वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला स्वतंत्रता बाई कहार निवासी झालीजी का बराना को डिलीवरी के दौरान दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. इस दौरान महिला के साथ केवल उसकी मां थी. स्वतंत्रता की मां ने इधर-उधर अपने परिवार के सदस्यों सहित अन्य जगहों पर खूब मदद की गुहार लगाई लेकिन आखिरकार हताश होकर स्वतंत्रता की मां मदद की आस लेकर वर्तमान में अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे महंगाई राहत शिविर में पहुंची.
वहां पर मौजूद राजीव गांधी युवा मित्र देवकीनंदन शर्मा को रोते-बिलखते जैसे-तैसे अपनी पीड़ा बताई. इस पर देवकीनंदन शर्मा ने शिविर में सेवा दे रहे हर्ष सोनी व अमन को इस बात की जानकारी देते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया . जिस पर दोनों ने जरूरी काम छोड़कर मानवता दिखाते हुए स्वेच्छा से ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें- Dholpur : खेत विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, सुलझाने गए तो कांटों में फसी बाइक
इसके बाद स्वतंत्रता बाई की सहज रूप से डिलीवरी हो सकी. ब्लड की व्यवस्था होने पर स्वतंत्रता की मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और हर्ष सोनी और अमन को दुआएं देने लगी. इस मौके पर राहत शिविर के सदस्यों वर्षा चौहान, अंकिता प्रजापत, शाहीन गौरी, अक्षा सांखला, आरिश सांखला, सीनम गौरी, मोहसीन व ब्लड बैंक टीम ने दोनों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- Dungarpur: राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव का दौरा, गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को लेकर ली बैठक