पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म फिर नृशंस हत्या और फिर शव के साथ दुष्कर्म के मामले में सुनवाई होने जा रही है. बूंदी के पोस्ट कोर्ट नंबर दो में फैसला आएगा. बता दें कि 126 दिन बाद बच्ची को न्याय मिलेगा.
Trending Photos
Bundi: बूंदी में हुए हैवानियत पर फैसला आने वाला है है. बता दें कि दरिंदगी की सभी हदों को पार करते हुए पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म फिर नृशंस हत्या और फिर शव के साथ दुष्कर्म के मामले में सुनवाई होने जा रही है. बूंदी के पोस्ट कोर्ट नंबर दो में फैसला आएगा. बता दें कि 126 दिन बाद बच्ची को न्याय मिलेगा.
यह भी पढ़ें-66 की उम्र में क्रिकेटर 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाने जा रहे हैं शादी, फोटोज वायरल
बकरियां चराने गई थी नाबालिग
खिन्या पंचायत के गांव काला कुआं के जंगल में बकरियां चराने गई 15 साल की आदिवासी बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस हत्या के बाद शव से दुष्कर्म के केस में पोस्ट को कोर्ट नंबर 2 में न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र ने अंतिम सुनवाई की. अदालत में इस केस पर आखिर फैसला आ गया. अदालत में सुनवाई के दौरान 22 गवाह और 79 दस्तावेज पेश किए. इसमें डीएनए रिपोर्ट एफएसएल रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ डॉक्टरों की अंतिम राय सहित अन्य शामिल है.
लोक अभियोजन ने सुनवाई के दौरान भावुक होते हुए कहा की मौत के बाद भी बच्ची के शव से दुष्कर्म किया. मामले में कोर्ट कठोर सजा देकर नजीर पेश करें.23 दिसंबर 2021 को जंगल में बकरियां चराने गई थी मासूम तब दरिंदों ने वारदात को अंजाम दिया.
निर्मम हत्या के बाद भी किया दुष्कर्म
काला कुआं गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गई 15 साल की मासूम से 23 दिसंबर 2021 के साथ गांव के जवाई सुल्तान भील उम्र 27 वर्ष छोटू लाल उम्र 62 वर्ष 17 साल के नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या कर दी है. बच्ची को बुरी तरह से दातों से जगह-जगह कांटा नाखूनों से नोचा घसीटा पत्थर मारे और चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी शरीर पर चोट के 19 निशान थे.
हत्या के बाद भी लाश के साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्मी छोटू लाल को बच्ची नाना कहती थी, जबकि नाबालिक उसका जानकार था देर शाम तक मासूम घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई परिवार वालों ने तलाश शुरू की तो उसका शव जंगल में पड़ा मिला, तब पुलिस को सूचना दी गई और 10 थानों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 घंटे में पुलिस ने दरिंदों को धर दबोचा था.