66 की उम्र में क्रिकेटर 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाने जा रहे हैं शादी, फोटोज वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1166532

66 की उम्र में क्रिकेटर 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रचाने जा रहे हैं शादी, फोटोज वायरल

भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अरुण लाल अपनी गर्लफ्रेंड बुलबुल संग विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.

66 साल के क्रिकेटर अरुण लाल

Jaipur: भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं. बता दें कि 66 की उम्र में शादी से ज्यादा खुद से 28 साल छोटी लड़की से विवाह को लेकर वह खबरों में हैं.

यह भी पढ़ें-सॉन्ग 'गोरी नाचे' पर सपना चौधरी ने लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो ने जीता फैंस का दिल

अरुण लाल और उनकी गर्लफ्रेंड बुलबुल 2 मई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. जहां क्रिकेटर 66 साल के हैं तो वहीं बुलबुल 38 साल की है. इस कपल के बीच 28 साल का अंतर है, दोनों की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

पहली पत्नी की मिली रजामंदी
अरुण लाल पहले भी शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी रीना से अब उनका तलाक हो चुका है. खबरों की मानें तो रीना को इस शादी से कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने खुद इसके लिए अपनी रजामंदी दी है.  

अरुण लाल का करियर
अरुण लाल का पूरा नाम जगदीश अरुण लाल है. उनका जन्म 1 अगस्त, 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ. अरुण लाल ने 1982 को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. भारत के लिए उन्होंने 16 टेस्‍ट और 13 वनडे मैच खेला है. 

Trending news