Trending Photos
Bundi: बूंदी शहर में आज अलग-अलग जगह पर शहरवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीवरेज सफाई और पानी की समस्या को लेकर जाम भी लगाया और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.शहर में पिछले 3 महीने से सीवरेज की समस्या से परेशान वार्डवासियों ने, आधा दर्जन वार्ड पार्षदों के साथ चारभुजा मंदिर तिलक चौक के बाहर सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर परिषद के गेट पर भी वार्ड वासियों ने पानी व सफाई की समस्या को लेकर सभापति व उपसभापति का पुतला जलाया.
प्रदर्शनकारियों ने 1 दिन पूर्व जिला कलेक्टर व एसपी को सीवरेज की समस्या की मांग को बताते हुए समाधान की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और आज आधा दर्जन भाजपा के पार्षदों के साथ वार्डवासियों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सड़क मार्ग जाम करने के बाद मौके पर आयुक्त महावीर सिंह सहित शिविर के अधिकारी पहुंचे, लेकिन समाधान समय पर नहीं करने की बात पर उनका काफी विरोध हुआ. विरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच समझाइश दी गई लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी नहीं आने से बात नहीं बनी, बाद में सभी ने गलियों में बदहाली की बात के समाधान की जानकारी दी और कहा कि 3 दिन में गलियों की समस्या समाधान कर दिया जाएगा, इस आश्वासन वार्डवासियों ने जाम हटाया. प्रदर्शन के दौरान वार्ड मेंबर बबीता दाधीच, रमेश हाड़ा, मुकेश माधवानी,मनीष सिसोदिया,मोनिका सहित वार्ड के लोग मौजूद रहें.
Reporter - Sandeep Vyas
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: दुश्मन से बच कर रहें मेष-वृषभ, ये राशि के लोग होंगे मालामाल
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें