छात्राएं हरियाणा में आयोजित तीन दिवसीय टेस्टिंग कैंप में उपस्थित रहकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेंगी.
Trending Photos
Nimbahera: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा की 12 गाइड पहली बार राष्ट्रपति पुरस्कार ट्रेनिंगपूर्ण कर निंबाहेड़ा लौटी, जिसमें चंदा धाकड़, प्रियंका धाकड़, नितू धाकड़, तारा धाकड़, अंजली वैरागी, आशा मेनारिया, मोनिका बैरवा, हेमलता जोशी, सोफिया बानो, पिंकी मेघवाल, हेमलता मेघवाल, सोना मीणा ने इस वर्ष राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- निंबाहेड़ा में बेकाबू ट्रेलर ने ले ली चार लोगों की जान! एक दर्जन लोग हुए घायल
साथ ही पहली बार राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए पांच दिवसीय कैंप 26 मार्च से 30 मार्च तक माउंट आबू में अपनी उत्कृष्ट कलाओं जिसमें पायनियरिंग, गैजेट्स, पिरामिड, सामुदायिक कार्य आदि का प्रदर्शन कर पूरे चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया.
अब यह छात्राएं हरियाणा में आयोजित तीन दिवसीय टेस्टिंग कैंप में उपस्थित रहकर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेंगी. पिछले कई वर्षों से चित्तौड़गढ़ जिले में राष्ट्रपति पुरस्कार नाममात्र का ही रहा है. यह उपलब्धि चित्तौड़गढ़ जिले में मात्र निंबाहेड़ा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा द्वितीय की 11 छात्राएं और एक छात्रा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक निंबाहेड़ा ने इस पुरस्कार हेतु क्वालीफाइंग किया है.
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड को रेल्वे में आजीवन निशुल्क यात्रा उपलब्ध रहती है. रेलवे की भर्ती में यदि स्काउट गाइड निर्धारित योग्यताधारी है, तो उसे लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है. सीधे इंटरव्यू से उसकी रेलवे में नौकरी मिल जाती है. कॉलेज में प्रवेश में भी अलग से बोनस अंक का प्रावधान है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से नौकरियों में राष्ट्रपति स्काउट गाइड को प्राथमिकता दी जाती है.
इस उपलब्धि हेतु चित्तौड़गढ़ के सीओ चंद्रशंकर श्रीवास्तव, सहायक जिला कमिंशनर स्काउट अरविंद कुमार मूंदड़ा, गाइड एडीसी सीबीईओ इंदिरा गुप्ता, हिमालय वुडवेज एसीबीओ रविंद्र कुमार उपाध्याय, सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल के अथक प्रयासों से पहली बार एक साथ निंबाहेड़ा की गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करेगी.
इन छात्राओं ने राउमावि जावदा द्वितीय उपखंड निंबाहेड़ा ही नहीं बल्कि चित्तौड़गढ़ जिले का भी गौरव बढ़ाया है. निंबाहेड़ा के प्रशिक्षित स्काउटर और गाइडर निरंतर अपनी सेवाएं स्काउटिंग क्षेत्र की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में दे रहे हैं. श्यामलाल आमेटा, लुकमान रहमनी, सुनीता मीणा, अनिता कुमावत, सुनीता जैन, दीपक भट्ट, रसीला धाकड़, मोतीलाल सरगरा, घनश्याम लाल मीणा, भंवरलाल मेघवाल, स्थानीय संघ सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल ने यह जानकारी दी.
Reporter: Deepak Vyas