आंबेडकर विचार मंच संस्थान पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सोमवार को नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त का माल्यार्पण कर, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया.
Trending Photos
Chittorgarh: आंबेडकर विचार मंच संस्थान पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सोमवार को नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त का माल्यार्पण कर, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. संस्थापक संयोजक छगनलाल चावला ने बताया कि नवनियुक्त एसपी का चित्तौड़गढ़ के लिए पूर्व में पदस्थापन के समय काफी सराहनीय कार्य रहा है. संस्थान ने उम्मीद जताई कि उनकी पोस्टिंग से जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पैंथर की हलचल से लोगों में खौफ, वन विभाग ने उठाया ये अहम कदम
सोमवार को सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर डॉ. भगवत सिंह तंवर, एससी एसटी प्रदेश संयोजक देवेन्द्र दयाल सालवी, दलित नेता रोशन मेवाड़ी कपासन, रेलवे यूनियन के सालंगराम छपरीबन्ध, क्षेत्रीय दमामी समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल आर्य, राजस्थान आंबेडकर शिक्षक संघ सभा अध्यक्ष रतनलाल खटीक, मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह मीणा, मोची समाज जिला महामंत्री अमृतलाल मोची, रेगर समाज संभागीय अध्यक्ष मदनलाल रेगर, सरपंच प्रतिनिधि अमरलाल रेगर, सतीश सेन, मदनलाल दायमा द्वारा नवनियुक्त एसपी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
Reporter: Deepak Vyas